सिन्धी समाज प्रमुखों के हाथो अम्बेडकर वार्ड में सी सी रोड का हुआ भूमिपूजन
समाज में निस्वार्थ सेवा ही ईश्वर की है सच्ची भक्ति महेश रोहरा
![](https://sankalpbharatnews.com/wp-content/uploads/2024/12/5-4-780x470.jpg)
जनता के विश्वास पर खरा उतरने सदैव रहेंगे तत्पर-: राजेंद्र शर्मा
धमतरी। अंबेडकर वार्ड में कमल विहार नवकार हॉस्टल काँलोनी मे सीसी रोड सहित अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन पूज्य पंचायत सिंधी समाज धमतरी के तीन बार अध्यक्ष रहे तथा वर्तमान में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख सलाहकार एवं सेंट्रल सिंधी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष महेश रोहरा तथा पूज्य पंचायत सिंधी समाज के पंचायत के कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश वाधवानी तथा छत्तीसगढ सेंट्रल पंचायत के कार्यकारिणी के सदस्य प्रकाश थारवानी, समाजसेवी अर्जुन लखवानी के हाथों पूजा अर्चना के साथ आस्था एवं श्रद्धा से वार्ड वासियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर महेश रोहरा ने कहा कि निस्वार्थ सेवा ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है और वह नगर निगम के माध्यम से इस वार्ड में दृष्टिगोचर हो रहा है जो हम सबके लिए खुशी की बात है। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर राहुल ठाकुर, शत्रुघ्न पांडे, कुलेश सोनी, मुकेश शर्मा,देवा नडार, पिंटू यादव, कमलेश तिवारी, शब्बीर भाई, प्रकाश पांडे, दिलीप वाधवानी, काशीराम सोनकर, गांधी राम साहू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।