कलेक्टर श्री रघुवंशी के निर्देश पर जिले की सड़कों की हो रही लगातार मरम्मत
धमतरी. कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले की सड़कों की लगातार मरम्मत की जा रही है। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने बैठकों के दौरान सड़कांे को गड्ढ़ारहित करने की दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे। जिसके परिपालन में लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों राज्य मार्ग-23 सहित रत्नाबांधा, मुजगहन रोड, कोलियारी-खरेंगा-दोनर-जोरातराई मार्ग, देमार- तरसींवा मार्ग, कुरूद-चर्रा-कातलबोड़ मार्ग, अमलीडीह-खिसोरा मार्ग, परेवाडीह-भेण्ड्री मार्ग का भी संधारण कार्य किया गया है।
कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि मार्गाे में पानी निकासी की व्यवस्था ना होने वाली जगहों मे पॉट होल्स निर्मित हुये थे, उनकीः प्राथमिकता क्रम तय कर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है, ताकि मार्ग में राहगीरों को चलने में परेशानी न हो। ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम धमतरी के द्वारा पानी निकासी हेतु रत्नाबॉधा चौक में नाली सफाई का कार्य किया गया है, जिससे मार्ग में पानी न रहे एवं सड़कें गड्ढामुक्त रहें।