मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् ऑयल फैक्ट्री के मजदूरों को बताया गया मतदान का महत्व, दिलायी गयी शपथ
धमतरी. कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों को अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचाने के लिए नित नये नवाचार किये जा रहे है। इसी कड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में बीते दिन जिले मे श्रम विभाग द्वारा धमतरी विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में स्थित पीबीएस ऑयल फैक्ट्री में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उपस्थित काम करने वाले कर्मचारियों को मतदान के महत्व की जानकारी दी गयी।
साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन द्वारा लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।इस दौरान मतदान की शपथ भी ली गई। विभाग द्वारा अधिक से अधिक श्रमिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर श्रम पदाधिकारी देवेंद्र नाथ पात्र, कल्याण अधिकारी श्री सत्यनारायण अनंत और निरीक्षक श्रीमती निमी पटेल तथा पीबीएस ऑयल फैक्ट्री के जनरल मैनेजर श्री पीयूष अग्रवाल तथा एचआर मैनेजर पीयूष साहू माजूद थे।