मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं :- नीशू चन्द्राकर
नवीन ग्राम पंचायत अंगारा में हुआ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन
धमतरी. ग्राम अंगारा में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्यातिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत सदस्य वर्षा गुलशन साहू ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, युवराज शर्मा महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, ओम प्रकाश सेन अध्यक्ष जोन कांग्रेस कमेटी डाही, लक्की जैन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, गोपाल ध्रुव पूर्व सरपंच, कांग्रेस नेता गेंदलाल गंगबेर, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आशीष बंगानी, पुष्पेंद्र साहू उपसरपंच पूरी, ललित यादव युवा नेता धमतरी उपस्थित रहे.
उपस्थित अतिथियों के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर नवीन आंगनबाड़ी भवन एवं पक्की नाली निर्माण की आधारशिला रखी व सीसी रोड़ निर्माण का लोकार्पण किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीशू चन्द्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनों को पूरा करने का संकल्प मुख्यमंत्री ने लिया और इसका क्रियान्वयन करने ऐसी अनेक जनहितकारी योजनाएं बनाई है जिससे प्रदेश के किसानों, महिलाओ और युवा लाभान्वित हो रहे है.
प्रदेश के लोगो के जीवन स्तर में आर्थिक, सामाजिक बदलाव आया है जल संरक्षण, पशु संवर्धन, मृदा स्वास्थ्य और पोषण प्रबंधन को आमजन की सहभागिता से सफल बनाने के लिए सुराजी गांव योजना 2 अक्टूबर 2019 से शुरू की गई है। इस योजना के तहत नरवा (बरसाती नाले), गरवा (पशुधन), घुरवा (कम्पोस्ट खाद निर्माण) और बाड़ी (सब्जी और फलोद्यान) के संरक्षण एवं संवर्धन का अभियान प्रारंभ किया गया. श्री चंद्राकर ने कहा कि नरवा-गरवा-घुरवा-बारी योजना को बारीकी के साथ लोगो को समझाया. और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल योजना, जेनेरिक मेडिकल योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार स्वास्थ्य योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को भी विस्तार पूर्वक बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद सदस्य वर्षा साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही अनेक पंचायतों में ग्रामीण औद्योगिक पार्क की शुरुआत की है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि घनश्याम साहू ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपना रही है।इस दौरान ओम भीमसेन साहू सरपंच अंगारा, भेवेन्द्र साहू उपसरपंच आंगरा ,जनक राम साहू व्यवस्थापक डाही सोसयटी, सरजू राम साहू आदि उपस्थित थे।