बूथ लेबल बैठक में भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में जिताने कुरुद के भाजपाइयों ने लिया संकल्प
मूलचन्द सिन्हा
कुरुद. कुरूद विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु भाजपा ने कुरुद कार्यालय में विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्षों, शक्तिकेन्द्र प्रभारी एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक आहुत किया गया जिसमे पार्टी हित में अनेक निर्णय लिए गए.कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के मार्गदर्शन एवं आग्रह पर भाजपा कुरूद विधानसभा द्वारा बूथ लेबल बैठक में वक्ता के रूप में भाजपा नेतागण भानु चन्द्राकर, श्याम साहु, भीमदेव साहु, ज्योति चन्द्राकर, गौकरण साहु, सुरेश अग्रवाल, त्रिलोकचंद जैन ने पार्टी को हर स्तर पर विजय श्री दिलाने के लिए संकल्प दिलाये एवं चुनाव के समय क्या क्या परेशानी होती है, कैसे सचेत रहना है, अल्प समय के सूचना में कैसे इकट्ठा होना है, सत्तापक्ष के दादागिरी निर्णयों से किस तरह काम करना है, नये मतदाता का नाम जोड़ने एवं काटने के लिए जानकारी लेकर कार्यालय को अवगत कराना है ये सारी बातें वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी.
इस अवसर पर पर मंचस्थ अतिथियों में नारायण गिरी गोस्वामी, प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी भानु चन्द्राकर, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्याम साहु, पूर्व भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष भीमदेव साहु, भाजपा ज़िला उपाध्यक्षगण ज्योति चन्द्राकर, रविकान्त चन्द्राकर, गौकरण साहु, त्रिलोकचंद जैन, रामस्वरूप साहु, पूर्व जनपद अध्यक्षगण सिंधु बैस, पूर्णिमा साहु, पूर्व मंडी अध्यक्ष झागेश्वर ध्रुव, किसान मोर्चा ज़िला अध्यक्ष बीरेन्द्र साहु, अनुसूचित जाति ज़िला अध्यक्ष हरिशंकर सोनवानी, मंडल प्रभारीगण आदर्श चन्द्राकर, कृष्णकांत साहू, मंडल अध्यक्षगण पुस्पेन्द्र साहु, आनंद यदु, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य संध्या योगेश्वर साहु महिला मोर्चा ज़िला पदाधिकारी भारती पंचायन, नंदिनी साहु सहित बड़ी संख्या मे सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में स्वागत भाषण भानु चन्द्राकर, संचालन प्रभात बैस एवं आभार त्रिलोकचद जैन ने किया.