रिसाई पारा पूर्व में नाली सफाई कार्य का आयुक्त प्रिया गोयल ने लिया जायजा
धमतरी- मंगलवार सुबह नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने रिसाई पारा पूर्व में चल रहे नाली सफाई कार्य का निरीक्षण किया। यह सफाई कार्य क्षेत्र की जल निकासी समस्या को दूर करने के लिए किया जा रहा है, जो लंबे समय से स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ था।निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सफाई कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर जोर देते हुए सुनिश्चित किया कि सफाई प्रक्रिया में कोई कोताही न बरती जाए। साथ ही, आयुक्त ने कहा कि नाली सफाई का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए ताकि आगामी बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से बचा जा सके।स्थानीय निवासियों ने भी निरीक्षण के दौरान अपनी समस्याएं और सुझाव आयुक्त के समक्ष रखे। आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि क्षेत्र में स्वच्छता और जल निकासी से जुड़ी सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
इस निरीक्षण से उम्मीद है कि नाली सफाई कार्य में तेजी आएगी और क्षेत्र की जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान होगा। इसके अलावा आयुक्त ने भटगांव स्थित गोकुलनगर का भी अवलोकन किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त पीसी सार्वा, प्रभारी कार्यपालन अभियंता महेंद्र जगत सहायक अभियंता प्रकृति जगताप उप अभियंता लोमस देवांगन कमलेश ठाकुर नमिता नागवंशी उपस्थित थे।