जैन समाज की मानवता और तपस्या का सदमार्ग पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है – रंजना साहू
पर्युषण पर्व पर जैन समाज द्वारा निकली शोभायात्रा का विधायक ने किया स्वागत,तपस्वियों का किया अभिनंदन
धमतरी । जैन समाज द्वारा चातुर्मास की तपस्या के पश्चात पर्युषण पर्व के पावन बेला जैन समाज द्वारा मंगलवार को निकली शोभायात्रा का बालक चौक में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने स्वागत किया।
शोभायात्रा में भगवान के रथ के साथ-साथ तपस्वियों का रथ भी निकला जहां गिरनार मंडन छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणी महात्तरापद विभूषिता, प. पू. श्री मनोहर श्री जी म.सा. की सुशिष्यायें, प.पू. श्री लयस्मिता जी म. सा. माता जी म.सा. आदि ठाणा का शुभाशीष विधायक ने लिए। इस बडग़ोडे में 30 उपवास के तपस्वी श्री शिशिर सेठिया, श्रीमती अंकित निलेश लूनिया एवं अन्य तपस्वियों का अभिनंदन कर उनकी तपस्या की अनुमोदना की। विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा जैन समाज की मानवता और तपस्या का सदमार्ग पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है । इनके मार्गदर्शन से धर्मधारा धमतरी की पावन धरती को सदैव आशीर्वाद मिला है।
इस अवसर पर स्वागत करने महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रकला पटेल, भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदुजा, आई टी सेल प्रभारी विनय जैन, शहर मंडल युवा मोर्चा दौलत वाधवानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।