Uncategorized

हिन्दू धर्म में संस्कारो का भी विशेष महत्व है इसके जरिये हर वर्ग को सही दिशा मिलती है – संत शेहरा वाले सांई

आस्था एवं उल्लास से मनाया गया भगवान झूलेलाल के चालीसा साहिब महोत्सव

धमतरी । चालीसा साहिब महोत्सव के समापन पर झूलण जो मेलो के तहत संत शेहरा वाले सांई का सत्संग एवं दिव्य दर्शन कार्यक्रम हुआ। इसमें सिंधी समाज एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा सर्व हिन्दू समाज के लोग शामिल होकर शेहरा वाले सांई से विधिवत आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि सावलानी परिवार द्वारा सिन्धी समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल का चालीस दिनों का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके समापन पर झूलण जो मेलो कार्यक्रम का आयोजन पुराना बस स्टैंड में किया गया। इसके तहत सत्संग एवं दिव्य दर्शन कार्यक्रम में धर्म की नगरी में संत शेहरा वाले सांई का पहली बार आगमन हुआ। सत्संग में संत शेहरा वाले सांई ने कहा कि भगवान झूलेलाल को सभी जाति एवं धर्म के लोग अलग-अलग रुप में पूजते है। इसकी वजह से वरुण अवतार भगवान झूलेलाल की सदैव कृपा सर्व हिन्दू सनातन धर्म पर बनी रहती है। इसलिए भगवान झूलेलाल के प्रति लोगो में आस्था कूट कूट के भरी हुी है। गौमाता का जिक्र करते हुए कहा कि गौ माता में सभी देवी देवताओं का वास होता है। इसलिए गौमाता की सेवा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। उन्होने आगे बताया कि बालो के बीच रहने वाली चोटी का भी अपना महत्व है। इसे शिखा सहित कई नामो से जाना जाता है। यह चोटी हिन्दुओं की पहचान है। लेकिन आज फैशन युग के चलते यह चोटी गुम हो गई है। जो केवल अब ब्राम्हणों में दिखाई पड़ता है। हिन्दू धर्म में संस्कारो का भी विशेष महत् है। इसके जरिये हर वर्ग को सही दिशा मिलती है। भक्ति के बहूत से तरीके होते है। सत्संग में गोपाल शर्मा, महापौर विजय देवांगन, दिव्यांगजन आयोग अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, युवा नेता, आनंद पवार, समाजसेवी राजेश शर्मा, रामचरण अग्रवाल, रीतुराज पवार, कृष्ण कुमार गुप्ता, महेन्द्र खंडेलवाल, नन्दु जसवानी, अशोक पवार, देवेन्द्र मिश्रा, सुनील लुनावत, लाला खण्डेलवाल, सहित सर्व हिन्दू समाज के प्रमुख शामिल होकर संत शेहरा वाले सांई का आशीर्वाद लिया। झूलण जो मेलो के तहत शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें 108 बहराणा साहिब एवं 300 आश मटकी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। साथ ही शोभायात्रा में शामिल संत शेहरा वाले सांई का जगह जगह लोगो द्वारा स्वागत कर आशीर्वाद लिया गया।

कार्यक्रम में पूज्य पंचायत सिंधी समाज का भी विशेष योगदान रहा। शोभायात्रा मे संत कमल जिज्ञासी, महेश जिज्ञासी, अमर भाई जिज्ञासी, लक्षमण जिज्ञासी के अलावा पूज्य पंचायत सिंधी समाज अध्यक्ष महेश रोहरा, आयोजक जीविका रोमी सावलानी, रामचंद वाधवानी, रामू रोहरा, बंटी वाधवानी, प्रकाश वाधवानी, कैलाश कुकरेजा, अर्जुन लखवानी, कन्हैया वाधवानी, गौतम वाधवानी, अमित रामानी, प्रकाश चारवानी, संतोष तेजवानी, आदिव्य पोपटानी, कोमू वाधवानी, सिंघ शक्ति महिला संगठन की अध्यक्ष पार्वती वधवानी, प्रिया पंजवानी, साक्षी वाधवानी, रोमा आहूजा, शारदा चावला, मोना वाधवानी, दिशा कामरानी, जया चावला, प्रीति पिंजानी, मुस्कान वाधवानी, पलक सुंदरानी, श्वेता नानकानी, मीना भोजवानी एवं झूलेलाल मंडल के सदस्य तथा सिंधी समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!