ड्रॉप आउट बच्चों की जानकारी संकलित कर उन्हें स्कूल तक लायें-कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी
गैस कनेक्शनधारियों का ई-केवायसी 31 मई तक अनिवार्य रूप से करें
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
धमतरी कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए शिक्षा के अधिकार के तहत ड्रॉप आउट बच्चों की जानकारी देने कहा, ताकि उन्हें पुनः स्कूलों तक लाया जा सके। इसके साथ ही कलेक्टर ने शहर के पेयजल समस्या के निराकरण के लिए बैठक लेकर कार्ययोजना तैयार करने और प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बैठक में गैस कनेक्शनधारियों के ई-केवायसी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आगामी 31 मई तक सभी का ई-केवायसी करना सुनिश्चित करें। ऐसे डीलर जो नियत तिथि तक गैस कनेक्शनधारियों का ई-केवायसी नहीं कर पाए, उन पर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। पेंशन प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने इसका जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। जिले में किसान खरीफ फसल की तैयारी में लगे हैं। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने आज बैठक में उर्वरक भण्डारण की जानकारी ली और अधिकारियों को स्टॉक की जांच कर सत्यापन करने कहा।
कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पोषण पुनर्वास केन्द्र में आयुष और एलोपैथिक का एकजई पंजी तैयार कर उसे संधारित करें। इसके साथ ही निक्षय मित्र की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने लक्ष्य अनुसार निक्षय मित्र बनाने की बात कही। उन्होंने जिले में सिकलसेल/ और एनीमिया के मरीजों की जानकारी ली और आवश्यक कार्यवाही करने कहा। कलेक्टर ने ऑनलाईन पोस्टमार्टम की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पोर्टल में एंट्री की किसी तरह की दिक्कत होने पर बताने कहा साथ ही परिजनों को मैसेज जा रहा या नहीं, इसकी जानकारी भी देने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। कलेक्टर ने हाट-बाजार क्लीनिक के तहत बाजारों में लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा के बारे में भी समीक्षा किया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम, संयुक्त कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल, श्री विनय पोयाम सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने 21 मई से 15 जून तक आयोजित होने वाले जल जगार उत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान जल संरक्षण संबंधी नारा लेखन, स्लोगन, रैली इत्यादि के जरिये लोगों में जागरूकता लाएं। इसके साथ ही सभी विभागों सहित राईस मिलर्स, उद्योग संस्थाओं में बने रैन वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने बैठक में विभागीय कार्यों के दौरान आ रही दिक्कतों और पेयजल समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही टुल्लू पम्प के जरिए नलजल के नलों से पानी खींचने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, मछलीपालन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, विद्युत, राजस्व, जल संसाधन, क्रेडा इत्यादि विभागों के समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई और प्रकरणों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए।