अग्नि वीर को कूड़ेदान में फेंकने की सोच राहुल की देशद्रोही मानसिकता- उमेश साहू
धमतरी :-सांसद प्रतिनिधि व भाजपा गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते प्रयागराज में राहुल गांधी की सभा हुई उसे सभा में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी पर निशाना साधते हुए उन्हें कई बातें कही।इसी बीच उन्होंने यह बात भी कहीं की अग्नि वीर योजना को हम कूड़ेदान में फेंकेंगे।इस तरीके से हमारे अग्नि वीर जो सेना के जवान है उनके बारे में ऐसी मानसिकता रखने साथ ही ऐसे देशद्रोही शब्दों का प्रयोग करना निश्चित रूप से उनके देशद्रोही होने का परिचायक है। उनके इस बयान से देश के लाखों सेना के साथ उनके परिवार और भारत की जनता के भीतर निश्चित रूप से एक आक्रोश व्याप्त है। दरअसल कांग्रेस कभी नहीं चाहती है कि भारत देश के भीतर शांति की स्थापना हो और यह हमेशा विदेशियों के इशारे पर चले हमेशा गुलाम की तरह चले ऐसी उनकी सोच है।छत्तीसगढ़ के भीतर राहुल गांधी की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ जर्जर होने की स्थिति में थी उनके द्वारा कहे गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया गया।इसे पूरा छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरा भारत परिचित है और आज फिर से वह लोग लुभावने बात कह कर केंद्र की सत्ता में आना चाहती है। इसके पहले भी ऐसे ही बातों से छत्तीसगढ़ में अनेक वादे करके सरकार बनाई थी तब उन्होंने अपना वादा पूरा क्यों नहीं किया? क्यों वह सब काम नहीं किया जिस काम को करने की बात आज पुनः कर रहे हैं ?इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे करके सत्ता में बने रहने के लिए काम करती है उसको देश के अंदर के लोगों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं देशभक्ति से कोई मतलब नहीं ।निश्चित रूप से प्रयागराज की धरती से उनके द्वारा ऐसा बयान करना निंदा योग्य है।