Uncategorized
फनी फ्रेंड्स ग्रुप ने राहगीरों को पिलाया आम का शीतल पना
रत्नाबांधा रोड में पीडब्लूडी ऑफिस के सामने, फनी फ्रेंड्स ग्रुप धमतरी ने स्टॉल लगाकर, राहगीरों को आम का शीतल पना पिलाया।फनी फ्रेंड्स की सदस्य वर्षा खंडेलवाल ने बताया कि आम का पना भीषण गर्मी में लू लगने से बचाने में रक्षक का काम करता है। इसीलिए उन्होंने पोदीना हरी मिर्च,नींबू और मसाले डालकर आम के पने का स्वाद बढ़ाया है राहगीरों ने आम के पने की ठंडकता और स्वाद को बहुत पसंद किया।कुछ बच्चों ने इसे टेस्टी शरबत कहा।आम का पना पिलाने में पीयूष शाह, संजीव शर्मा पायल खंडेलवाल, रीना जैन, सुलेखा जोशी सरिता दोशी ने सहयोग किया।