ड्यूज बॉल टी-20 टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता का भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा 15 को करेंगे शुभारम्भ
धमतरी जिला ड्यूज बॉल टी-20 टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता 15 सितम्बर से, जगदीश रोहरा (रामू रोहरा) उदघाटन करेगें ।छत्तीसगढ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा दिये गए निर्देशानुसार धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा धमतरी जिले के प्रतिभावान ड्यूज बॉल क्रिकेट खिलाडियों हेतु आयोजित ड्यूज बॉल टी-20 टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता का उदघाटन भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश रोहरा (रामू रोहरा) के मुख्य आतिथ्य, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती श्रीदेवी चौबे, प्राचार्य शासकीय पी.जी. कॉलेज धमतरी तथा दीप शर्मा अध्यक्ष प्रेस क्लब धमतरी के आतिथ्य में 15 सितंबर 24 को प्रातः 10 बजे किया जावेगा । उदघाटन कार्यक्रय की अध्यक्षता, धमतरी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शरद रणसिंह करेगें । विगत दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ क्रिकेट प्रिमीयर लीग की सफलता से प्रेरित होकर धमतरी जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी ने धमतरी जिला ड्यूज बॉल टी-20 टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता आयोजन का निर्णय लिया । इस प्रतियोगिता हेतु कुल 08 टीम बनाई गई हैं । प्रत्येक टीम से 10 खिलाडी धमतरी जिले के हैं तथा 2-2 खिलाडी अन्य जिलों से चयन किये गए हैं ताकि धमतरी के खिलाडियों में मैच टेम्परामेंट बन सके । सभी 8 टीमों के खिलाडियों को धमतरी जिला के विभिन्न व्यक्तियों द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है तथा उनके द्वारा टी-शर्ट प्रदान की जा रही है । प्रतियोगिता के समस्त मैच सफेद ड्यूज बॉल से खेले जावेंगे ।धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री अजय बाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि धमतरी जिले में शामिल समस्त ब्लॉक व ग्रामों के 19 वर्ष से अधिक आयु के ड्यूज बॉल क्रिकेट खिलाडियों के टेलेंट सर्च हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ड्यूज बॉल क्रिकेट को बढावा देने के साथ ही प्रतिभावान खिलाडियों को देश एवं प्रदेश स्तर की ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में उचित मंच प्रदान करना है । वर्तमान में छत्तीसगढ क्रिकेट संघ द्वारा निरंतर प्रतिभवान सभी आयुवर्गों के क्रिकेट खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर के मैचेस हेतु चयन कर भेजा जा रहा है । इसके साथ ही छत्तीसगढ क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट के विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता प्रदान कर खिलाडियों को क्रिकेट में कैरियर बनाने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता के संयोजक सकुश गुप्ता हैं तथा उनके सहयोग के लिये जयन्त बाबर, श्रीमती अनुप्रिया शर्मा (कोच) , चौवाराम साहु तथा बुधारू राम हैं । उक्त जानकारी सकुश गुप्ता
सहसचिव धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने दी है.