यातायात पुलिस द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यायल गोकुलपुर के मतदान केन्द्र 114 में लगाया गया यातायात प्रदर्शनी
यातायात पुलिस द्वारा मतदान करने आने वाले मतदाताओं को दी जा रही है,यातायात नियमों जानकारी
पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चन्द्रा ऊवं यातायात पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव की महापर्व पर मतदाताओं को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने सड़क दुर्घटनाओं से बचाने सड़क सुरक्षा उपाय के संबध में जागरूक करने उद्देश्य से शहर आदर्श मतदान केन्द्र स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्य० विद्यालय गोकुलपुर धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 114 में यातायात प्रदर्शनीय लगाया गया।जिसमें मतदान करने आने वाले मतदाताओं को यातायात के संकतो उपकरणो के माध्यम से यातायात की जानकारी दी जा रही है, साथ पापम्लेट देकर दोपहिया वाहन में बिना हेलमेट तीन सवारी न चलने, सीट बेल्ट लगा कर भी चारपहिया वाहन चलाने, ओवर स्पीड़ से वाहन नही चलाने, शराब सेवन कर वाहन न चलाने, मोबाईल फोन का प्रयोग करते हुये वाहन न चलावे, नबालिक बच्चो को वाहन न देने, बिना ड्रायविंग लायसेंस के वाहन न चलाने बता कर यातायात नियमो का पालन स्वंय करने के साथ ही अपने रिस्तेदार परिजन दोस्त आस – पड़ोस के लोगो को भी यातायात नियमो के प्रति जानकारी देने प्रोत्साहित की जा रही है।
प्रदर्शनी में प्रआर.पेमन साहू,आर. कीर्तन भारती यातायात मितान जोहत राम नेताम उपस्थित रहे।
यातायात पुलिस अपील करती है कि जिस प्रकार राष्ट्र निमार्ण में आप अपना अमुल्य मत का प्रयोग कर रहे है, उसी प्रकार सड़क सुरक्षा को बढावा देने के लिए यातायात नियमो का पालन करें।