Uncategorized
लोकतंत्र के महापर्व में अपने मत का प्रयोग जरूर करें- पं राजेश शर्मा
धमतरी। समाजसेवी भाजपा नेता पं राजेश शर्मा ने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हमारा मत ही देश की समृद्धि व प्रगति की नींव रखता है हम अपने मत से अपने राष्ट्र का भविष्य और अपने आने वाली पीढ़ी का सुनहरा कल का निर्माण करते है। पं राजेश शर्मा जी ने युवाओं से अपील कर कहा कि युवाशक्ति संविधान के एक सच्चे प्रहरी के रूप में सजगता के साथ अपने मताधिकार का सदुपयोग करने और सभी को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लेने की अवश्यकता है। पं शर्मा ने प्रशासन से भी निवेदन किया की अधिक तापमान का ध्यान रखते हुए मतदान केंद्रों में हमेशा की तरह एक सुविधापूर्ण व्यवस्था मतदाताओं के लिए हो। प्रशासन के साथ साथ हम सभी जनता का भी यह दायित्व है की एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए शांति और सुचिता सुनिश्चित कर लोकतंत्र का यह महापर्व मनाए.