खुद को साहू बताने वाले प्रधानमंत्री मोदी भूले कृष्ण भक्त माँ कर्मा को -: आनंद पवार
पिछले चुनाव में छत्तीसगढ़ दौरे में ही किया था अपने साहू होने का दावा
धमतरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमतरी आकर सभा ली,जिस पर कांग्रेस नेता आनंद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब पिछली बार चुनाव प्रचार करने छत्तीसगढ़ आए थे,तब उन्होंने खुद को साहू समाज से आने वाला बताया था,लेकिन इस बार वे साहू समाज की आराध्य माता कर्मा को ही भूल गए,उनके भाषण में ना तो माता कर्मा का कहीं जयकारा सुनने को मिला अपितु उन्होंने साहू समाज का भी कोई जिक्र नही किया।श्री कृष्ण भक्त माँ कर्मा ना केवल साहू समाज की आराध्य है बल्कि वे हर छत्तीसगढ़वासी के लिए प्रेरणा की स्त्रोत है,उन्होंने यह सिद्ध कर दिया था कि यदि भक्त में आस्था और विश्वास हो तो ईश्वर भी उसके पास आते है,उनकी यह भक्ति हम सब के लिए आदर्श है।प्रधानमंत्री कांग्रेस के भागीदारी न्याय योजना से डरे हुए है वे नही चाहते कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसे उतना हक मिले उन्होंने भाजपा के वर्तमान साहू प्रत्याशी को बदलकर अप्रत्यक्ष रूप से यह संदेश दिया है कि अब साहू समाज से उनके सारे स्वार्थ सिद्ध हो चुके है और अब जब कांग्रेस जातिगत जनगणना की बात कर रही है तो वे नही चाहते कि इस पर कोई भी बात हो और जिसकी जितनी आबादी उन्हें उतना हक मिल सके,इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी नक्सलवाद की बात करते हुए कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाए,वे शायद भूल गए कि बस्तर की झीरम घाटी में जब नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं की निर्मम हत्या की थी तब राज्य में भाजपा की ही सरकार थी। प्रधानमंत्री मोदी ने सस्ते सिलेंडर की भी बात की लेकिन वे ये भूल गए कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने 500 रुपये में सिलेंडर देने की बात की थी,जिसे वो और उनकी पार्टी के लोग भूल गए। उन्होंने जंगल की बात की लेकिन हसदेव में हो रही कटाई के बारे में कोई बात नही की जबकि यह क्षेत्र उनके ही रिमोट कंट्रोल मुख्यमंत्री के अंतर्गत आता है। उन्होंने धमतरी आकर केवल जुमलों की बारिश की और हमेशा की तरह कांग्रेस पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाते रहे उन्होंने अपनी 10 साल की सरकार का एक भी ऐसा कार्य नही बताया जिससे क्षेत्र में कुछ विकास हुआ हो।