Uncategorized
ब्राम्हण महिला मंच ने किया मठा वितरण
धमतरी। शहर के िवभिन्न मंदिरों में हनुमान जयंती पूरी आस्था के साथ मनाई गई। वहीं जगह-जगह प्रसादी वितरण करने भण्डारे का भी आयोजन किया गया। इसी क्रम में कचहरी चौक के समीप स्थित हनुमान गढ़ी में ब्राम्हण महिला मंच जिला धमतरी के तत्वाधान में गर्मी से राहत देने की पहल करते हुए मठा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर महिला मंच की जिलाध्यक्ष बरखा शर्मा, संयोजक प्रभा मिश्रा, एनी मिश्रा, आयुषी पाण्डेय, मीनाक्षी मिश्रा, सीमा चौबे, सरिता मिश्रा, गौरी मिश्रा, सपना पाण्डेय, झंकार शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।