धर्म से लोगों को जोड़ता है रामधुनी – गुरुमुख सिंह होरा
कुर्रा में सावन झुला व मानसगान का आयोजन
धमतरी। ग्राम कुर्रा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम कला मानस मंडली एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सावन झुला वार्षिकोत्सव अखंड मानस पाठ एवं दो दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानिकराम साहू जनपद सदस्य धमतरी ने की। वि?शिष्ट अतिथि नीलमणी साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज कोर्रा, विक्रांत शर्मा ऐल्डरमेन नगर पालिक निगम धमतरी, राधेश्याम यादव अध्यक्ष प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कुर्रा थे। श्री होरा ने कहा कि यह काफी हर्ष का विषय है कि श्रीराम कला मानस मंडी के लोगों के द्वारा विगत 47 वर्षों से लगातार रामधुनी कार्यक्रम कराया जा रहा है, जो आज के आधुनिक युग में अपनी लोक परंपराओं को सहेजने समाज के लोगों के लिए अच्छा उदाहरण है।
धार्मिक आयोजनों के माध्यम से हम सभी को धर्मग्रंथ में लिखे गई बातों को कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न मंडलियों द्वारा सजीव चित्रण प्रस्तुत करने से अपने जीवन में उतारने की सीख मिलती है। पूर्व विधायक होरा को ग्राम के महिलाओं द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राखी बांधी गई जिस पर श्री होरा उन्हें महिलाओं को धन्यवाद देते हुये उपहार भी भेंट किया। ग्राम कुर्रा के वरिष्ठ दिवंगत स्व.मनोहर पटेल का स्मरण करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित किया। राज्यपाल पुरूस्कार प्राप्त ?शिक्षकों एवं वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान श्री होरा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. सीपी वर्मा, चिंताराम ध्रुव, घासीराम साहू उपसरपंच, चैतूराम देवांगन, नरसिंह साहू सेक्टर अध्यक्ष, आत्माराम निर्मलकर, गोपी साहू, गणेश राव, पुरूषोत्तम साहू, तुकाराम पटेल, परेदशी यादव, डेहराराम साहू, पदमाबाई साहू पूर्व सरपंच, लोकनाथ साहू, पुरायण साहू, ?शिव देवांगन, पंचराम निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।