Uncategorized
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के धमतरी आगमन पर कांग्रेसियों ने किया स्वागत
धमतरी। रायपुर से जगदलपुर जाते वक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज अल्प प्रवास के दौरान पूर्व विधायक कुरुद के निवास पर रुके जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हाल-चाल जाना वही आगामी नगरी निकाय चुनाव पंचायत चुनाव के संबंध में कार्यकर्ताओं से चर्चा की। पूर्व विधायक लेखराम साहू की भतीजी के शादी के पूर्व उन्हें शुभकामना प्रेषित किया गया। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष का स्वागत करने वालो में पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, आलोक जाधव, लेखराम साहू, गोलू शर्मा, होरीलाल साहू, वसीम कुरैशी, कृष्णा मरकाम, राजेश पाण्डेय, आशुतोष खरे आदि शामिल रहे।