मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण-कलेक्टर
जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के माईक्रो ऑब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
धमतरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुंवशी के निर्देश पर आज जिले की तीनों विधानसभाओं सिहावा, कुरूद और धमतरी के मतगणना संपन्न कराने वाले माईक्रो आर्ब्जवर, गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायकों को आज स्थानीय डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त प्रशिक्षण का अवलोकन करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने अधिकारियों से कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी, जिसमें आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। मतगणना प्रक्रिया के दौरान आप सभी गंभीरता के साथ काम करें। किसी प्रकार की दिक्कत आने पर अपने उच्चाधिकारी को इसकी जानकारी देवें। उन्होंने बताया कि जिले की तीनों विधानसभाओं में हुए निर्वाचन की मतगणना रूद्री स्थित भोपालराव पवार पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी। मतगणना स्थल में 3 दिसम्बर 2023 को गणना अभिकर्ताओं को सुबह 7 बजे प्रवेश दिया जाएगा। प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, एसडीएम धमतरी डॉ विभोर अग्रवाल, एसडीएम कुरूद श्री सोनाल डेविड, एसडीएम सिहावा श्रीमती गीता रायस्त, नगर निगम आयुक्त श्री विनय पोयाम, डीईओ श्री बृजेश बाजपेयी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने माईक्रो आर्ब्जवर, गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायकों को बताया कि मतगणना पूरी निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम परन्तु सबसे संवेदनशील चरण है., इसलिए काम सरल होने के बावजूद आपको इसे अत्यंत गंभीरता से लेना चहिये। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना विधि एवं प्रक्रिया, विधिक प्रावधान, सामान्य अनुदेश, मतगणना के दौरान ध्यान दी जाने वाली बातें, मतों की गणना, डाक मतपत्रों की गणना, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, एवं निर्वाचक अधिनियम, डाक मत के निरस्त, अमान्य होने का आधार, घोषणा पत्र 15 ए अभिप्रमाणन वैद्य है, यदि डाक मतपत्र सामान्य अविधिमान्य होगा, मशीनों से मतगणना के दौरान ध्यान दी जाने वाली बातें, मतगणना के दौरान पालन किये जाने वाले नियमों, मतगणना के दौरान की जाने वाली कार्यवाही, मतगणना केन्द्र की आधारभूत संरचना, मतगणना केन्द्र में की गयी सुरक्षा व्यवस्था, गणना हॉल में पालन किये जाने वाल अनुशासन एवं शिष्टाचार, सीयू में रिजल्ट बटन दबाने पर प्राप्त होने वाले विकल्प, मतगणना परिणाम प्राप्त करने की विधि के बारे में भी बताया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कक्ष में की जाने वाली कार्यवाही, वीवीपीएटी पर्ची से मतगणना, मतगणना के दौरान की जाने वाली कार्यवाही और ध्यान दिये जाने वाले बिंदुओं के बारे में बताया गया। इसके साथ ही मतगणना प्रक्रिया के दौरान भरे जाने वाले आवश्यक प्रपत्र, परिणाम, माईक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति और उनके कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही मास्टर ट्रेनर्स द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों की शंकाओं का भी समाधान किया गया।