Uncategorized
डोगरगाँव के विभिन्न ग्रामो में धमतरी विधायक ओंकार साहू ने किया कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में प्रचार
मोदी की गारंटी का पता नहीं पर इस बार नारी न्याय की गारंटी श्रमिक की गारंटी युवाओं की गारंटी किसानों की गारंटी जीत रही है
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में भूपेश बघेल के पक्ष में मतदान की अपील कर कांग्रेस की न्याय गारंटी की ओर धमतरी विधायक ओंकार साहू ने प्रेरित किया.विधायक श्री साहू डोगरगाँव अंतर्गत करमतरा जोन के विभिन्न ग्राम रिंवागहन, सोनेसरार, छुईखदान, करमतरा, संबलपुर, कुटुलबो, रामपुर,अर्जुनी, बनहल्दी, कोटरासरार, किरगी, भरदा में पहुंचे और प्रचार किया.इस दौरान विधायक ओंकार साहू ने कहा कि इस बार मोदी की गारंटी नहीं नारी न्याय की गारंटी श्रमिक की गारंटी युवाओं की गारंटी किसानों की गारंटी जीत रही है. उनके साथ चेतन साहू ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डोगरगाँव ,गणेश साहू जोन अध्यक्ष, संतोष ठाकुर सेक्टर अध्यक्ष, खेदुराम देवांगन, कमलेश साहू, मनोज कुमार, चितेंद्र साहू, अरविन्द साहू, उदय साहू, रामकुमार, खोरबाहर राम, जितेन्द्र, विकास आदि उपस्थित रहे.