जल भराव से राहत दिलाने व बरसाती पानी को तालाबो तक पहुंचाने की योजना बनाने निगम अधिकारियों की टीम नेे किया निरीक्षण
आमापारा, बालक चौक, सदर बाजार, एफसीआई चौक सहित विभिन्न क्षेत्रो में पहुंचे अधिकारी
जल भराव के कारणों व निकासी व्यवस्था बेहतर करने किया मंथन, सफाई कार्यो का भी लिया जायजा
धमतरी । बारिश के मौसम में हर साल शहर के कई क्षेत्र में जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे में जल भराव राहत दिलाने व बरसाती पानी से तालाबों को भरने की योजना कलेक्टर की पहल पर नगर निगम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में आज उपायुक्त पीसी सार्वा, कार्यपालन अभियंता प्रकृति जगताप, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेरखान उप अभियंता लोमस देवांगन कामता नागेंद्र ने शहर के कई क्षेत्रो का निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि आज निगम के अधिकारियों की टीम ने आमापारा बालक चौक सदरबाजार, एफसीआई चौक के पास निरीक्षण किया। इस दौरान जल भराव की कारणों व निकासी व्यवस्था की जानकारी ली गई और किस प्रकार जल भराव की समस्या दूर हो सकती है इस पर चर्चा की गई। बता दे कि इस साल नगर निगम विभिन्न क्षेत्रो में जल भराव की समस्या कम करने के साथ ही बरसाती पानी को मकई व अन्य तालाब पहुंचाने की योजना कर कार्य कर रही है। निरीक्षण के दौरान नालियों पर बने अवैध निर्माण को तोडऩे के निर्देश भी दिये गये है ताकि निकासी व सफाई कार्य प्रभावित न हो।
वृहद सफाई अभियान का अधिकारियों ने लिया जायजा
बता दे कि शहर में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शहर के बड़े नालो व वार्डो के नालियों की सफाई की जा रही है। आज नूरानी चौक के पास भी गैंग लगाकर सफाई किया गया। वहीं कल पुराना बस स्टैण्ड के आसपास सफाई के दौरान निकाले मलबे को उठाया गया। निरीक्षण पर निकले अधिकारियों की टीम ने सफाई कार्यो का जायजा लेते हुए कर्मचारियों को निर्देशित किया।
नेता प्रतिपक्ष, पार्षद व नागरिकों ने दिये सुझाव
बारिश के चौमासे में जल भराव की समस्या से निपटने व बरसाती पानी को तालाबों तक पहुंचाने के प्रयास में निरीक्षण निकले निगम अधिकारियों की टीम से नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा, आमापारा वार्ड पार्षद विजय मोटवानी सहित शहर के जागरुक नागरिकों ने चर्चा करते हुए अपने सुझाव दिये जिसे अधिकारियों ने नोट करते हुए इस संबंध में अमल करने की बात कही।