भार्गवी बनीं यूनिवर्सिटी टॉपर, जुलॉजी में मिला गोल्ड मैडल
ननिहाल में की पढ़ाई, प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है भार्गवी
धमतरी. शहर के ब्राम्हणपारा निवासी भार्गवी वर्मा ने एमएससी जुलॉजी के चतुर्थ सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में टॉपर बनी है। इस सफलता पर उन्हें यूनिवर्सिटी ने गोल्ड मैडल से नवाजा है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में उन्हें राज्यपाल, उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मानित किया गया। भार्गवी ने कक्षा पहली से पांचवीं तक की पढ़ाई डीपीएस धमतरी, छटवीं से बारहवीं तक केन्द्रीय विद्यालय धमतरी से की है। साथ ही महर्षि वेदव्यास शासकीय कालेज भखारा में बीएससी बायोलॉजी व इसी कालेज से एमएससी जुलॉजी में सेमेस्टर पूरी की। भार्गवी ने बताया कि पढ़ाई में प्रोफेसर डा. अविनाश आर.निचत का मार्गदर्शन मिला। भार्गवी के पिता योगेश्वर सिंह वर्मा शिक्षा विभाग में सहायक ग्रेड-2 में पदस्थ है। माता एकता रानी वर्मा हाऊस वाइफ है।
ननिहाल में मिला बेहतर वातावरण
भार्गवी ने बताया कि वह बीएससी बायोलॉजी व एमएससी जुलॉजी की डिग्री अपने ननिहाल भखारा में रहकर प्राप्त की। यहां उसे पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण मिला। घर में सिर्फ नानी-नाना और खुद रहती थी। डिस्र्टब करने वाले नहीं थे। रोज पांच घंटे पढ़ाई में समय देती। यही कारण है कि परीक्षा बेहतर रहा और परिणाम भी बेहतर आया। भार्गवी ने बताया कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर आगे सेवा देना चाहती है।