विधायक ओंकार साहू दर्शन के लिए पहुंचे किले के प्राचीन राम मंदिर
ये मेरा सौभाग्य होगा की मेरा मद धर्म कार्य में लगे-विधायक ओंकार साहू
धमतरी के किले के अति प्राचीन राम चंद्र मंदिर दर्शन के लिए धमतरी विधायक ओंकार साहू आज मंदिर पहुंचे,चल रहे जीर्णोउद्धार कार्य का जायजा भी लिया.तत्पश्चात मंदिर हाल में उनका श्री फल शाल से स्वागत सम्मान भी किया गया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिग्विजय कृदत ने समस्त ट्रस्ट की ओर से मंदिर के प्राचीन इतिहास से अवगत कराया और वर्तमान मंदिर जीर्णोउद्धार कार्य प्रगति की बात कही साथ ही श्री कृदत ने विधायक निधि से मंदिर के विकास कार्य के लिए मांग पत्र रखा धमतरी विधानसभा के विधायक ओंकार साहू ने कहा कि कोई भी कार्य की शुरुवात भगवान के कृपा से ही संभव होता है ये मेरा सौभाग्य होगा की मेरा मद धर्म कार्य में लगे इसलिए श्री साहू ने ट्रस्ट को आश्वस्त किया की वो जल्द इस पर प्रयास करके कार्य करेंगे इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता महासचिव सुरुज तिवारी कोषाध्यक्ष अशोक पवार ट्रस्टी राजेंद्र श्रोती भूरा ग्वाल प्रदीप गुप्ता आशुतोष खरे आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी ट्रस्टी विक्रांत शर्मा ने की.