रैली निकाल कर नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने, अपराध मुक्त कुरूद बनाने नागरिक मंच कुरूद द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
यातायात व्यवस्था सुधारने, दुर्घटनाओं में कमी लाने की भी रखी मांग
छत्तीसगढ में सरकार बदल चुकी है, पुलिस अपनी छवि बदलने के लिए काम करें-भानू चंद्राकर
धमतरी नगर में बढ़ते नशा, अवैध शराब, गोली-गांजा के खिलाफ अंकुश लगाने, अपराध रोकने के लिए, ट्रैफ़िक व्यवस्था सुधारने कांग्रेस शासित नगर पंचायत के खिलाफ एवं पुलिस प्रशासन को जागरूक करने नागरिक मंच कुरूद द्वारा ज्ञापन सौंपकर अपराध मुक्त कुरूद बनाने के लिए माँग किया गया.
आज सुबह कारगिल चौक कुरूद से नगर पंचायत कार्यालय एवं पुलिस थाना कुरूद तक नागरिक मंच के सदस्यों के साथ रैली निकालकर कुरूद में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए अवैध शराब की बिक्री, गोली-गाँजा के बिक्री में अंकुश लगाने के लिए, तेज़ रफ़्तार से चलाने वाले बाइकर्स चालानी कार्यवाही करने, दुर्घटना जनक सीमा में पुलिस बल जैसे विभिन्न विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई.भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद ने कहा कि कांग्रेस शासित नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके नेताओं द्वारा कुरूद को छ माह में नशा मुक्त करने के ढकोसला वादे को याद दिलाते हुए उनके नेताओं के संरक्षण मे आज कुरूद उड़ते पंजाब के तर्ज़ पर उड़ता कुरूद का स्वरूप ले लिया है, पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया कि अब छत्तीसगढ में सरकार बदल चुकी है, अपने छवि बदलने के लिए काम करें.ज्ञापन सौंपने वालो में रविकान्त चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, भानु चन्द्राकर नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत, कृष्णकांत साहु विधायक प्रतिनिधि न.प., मूलचंद सिन्हा सांसद प्रतिनिधि न.प., व्यापारी सँघ अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा, उपाध्यक्ष रवि चन्द्राकर, पूर्व पार्षदगण, पिंटू चन्द्राकर, लोकेश सिन्हा, खिलेन्द्र चन्द्राकर, सुनिल चन्द्राकर नेमी बैस, साधना देवांगन, वरिष्ठ नागरिक मालकराम साहु, भूषण देवांगन, भारत भूषण पंचायन, कैलाश शुक्ला, जितेंद्र चन्द्राकर, धनेश्वर निर्मलकर, देवेन्द्र दादर, बीरेन्द्र बैस, असीम चन्द्राकर, सुरज देवांगन, किशोर यादव, भारत ठाकुर, पुस्कर गोस्वामी, संजु चन्द्राकर, प्रमोद शर्मा, डूगेश साहु, नरेन्द्र सोनी, कमलेश रेड्डी, ओमप्रकाश यादव, भोजराज चन्द्राकर, अनूप यादव, खेमराज सिन्हा, रंजित साहु, टीकम कटारिया, सुसील देवांगन, हितेन्द नंद, दीलिप टंडन, प्रवीण शर्मा सहित बड़ी संख्या मे नागरिक उपस्थित रहे.