सिंधी प्रीमियर लीग का रोमांच जारी, दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले
धमतरी -मिशन ग्राउंड मैदान में सिंधी समाज की सिंधी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का शानदार आयोजन जारी है ,टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को समाज के आठ टीमों के बीच में चार मैच खेले गए टूर्नामेंट के पहला मैच सिंधी टाइटन और सिंधी चैलेंजर टीम के बीच खेला गया निर्धारित आठ ओवर में सिंधी चैलेंजर टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 43 रन ही बना पाए, टारगेट का पीछा करने उतरी सिंधी टाइटन की टीम ने महज 4.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज की, टूर्नामेंट का दूसरा मैच हिंदी रॉयल और सिंधी ब्लास्टर के मध्य खेला गया सिंधी रायल ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 60 रन अर्जित किया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंधी बलास्टर की टीम 7.5 ओवर में आल आउट होते हुए 35 रन ही बना पाई, इस मैच में सिंधी रॉयल ने 25 रन से मैच जीत लिया, टूर्नामेंट का तीसरा मैच सिंधी वारियर और सिंधी सुपर किंग के मध्य खेला गया सिंधी वॉरियर की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए सिंधी सुपर किंग के टीम 6 विकेट खोते हुए 8 ओवर में 67 रन ही बना पाई, सिंधी वारियर टीम ने 20 रन से यह मैच जीत लिया, दूसरे दिन का चौथा मैच सिंधी सुपर जेंट्स और सिंधी किंग के बीच खेला गया इस मैच में निर्धारित आठ ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए, टारगेट का पीछा करते हुए सिंधी किंग्स की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 69 रन ही बना पाई, इस तरह मैच में सिंधी सुपर जेंटस ने 10 रनो से इस मैच को जीत लिया , सिन्धी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में अब तक हुए मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले सिंधी कैपिटल टीम के पीयूष पंजवानी को ऑरेंज कैप टूर्नामेंट समिति के सदस्य निशित सुखवानी ने पहनाई तो ,वही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सिंधी किंग्स टीम के आयुष पिंजानी को पर्पल कैप युवा विंग के सदस्य निशीत सुखवानी ने पहनाई है। गौर तलब है की शुक्रवार से स्थानीय मिशन मैदान ग्राउंड में सिंधी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है , पांच दिवसीय चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में समाज की 10 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिनके बीच मैच खेला जा रहा है । धमतरी में सिंधी समाज द्वारा पहली मर्तबा हुए इस आयोजन को देखने के लिए सिंधी समाज सहित सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और इस आयोजन की प्रशंसा कर रहे हैं।
*आज होगा इनके बीच मुकाबला*
सिंधी रॉयल/ सिंधी किंग्स
सिंधी नाइट राइडर्स/ सिंधी चैलेंजर सिंधी ब्लास्टर /सिंधी कैपिटल सिंधी सुपर किंग/ सिंधी टाइटन के मध्य मुकाबला होगा.