संत निरंकारी मिशन द्वारा आमातालाब में चलाया गया स्वच्छता अभियान
अभियान में महापौर विजय देवांगन, पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, निगम सभापति राजेश ठाकुर ने दी अपनी सहभागीता
प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन की विशेष परियोजना
धमतरी। धमतरी संत निरंकारी मिशन द्वारा रविवार सुबह से प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन शुरू हो चुका है।इस परियोजना के तहत शहर के आमा तलाब में संगत द्वारा स्वक्षता अभियान चलाया गया। संत निरंकारी मिशन के धमतरी अध्यक्ष मुरली अंदानी ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजापिता रमित जी के पावन सानिध्य में आज रविवार से प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन परियोजना की शुरुआत की गई है ।
इस परियोजना में 27 राज्यों और केंद्र शासितप्रदेशों में एक साथ भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थान में, यह स्वच्छता अभियान किया जा रहा है ।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना है। ताकि आने वाली पीढियां को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके।
इसी कड़ी में धमतरी निरंकारी संगत द्वारा शहर के आमा तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया है संत निरंकारी के इस सफाई अभियान में धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन, पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, निगम सभापति राजेश ठाकुर ने भी अपनी सहभागीता देते हुवे ,इस स्वक्षता अभियान में श्रम दान किया। महापौर देवांगन ने सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज को प्रणाम करते हुए उनके द्वारा चलाए जा रहे इस परियोजना की प्रशंसा की।