बड़ी मात्रा में पोटाश बम, वन्य जीवो के अंग, विस्फोटक व शिकार के सामान जप्त
भालु के नाखुन दांत, बंंदर की खोपड़ी, सहित अन्य वन्य जीवो के अंग बरामद
वन विभाग व पुलिस ने संयुक्त रुप से नगरी में छापामार कार्रवाई, आरोप गिरफ्तार
धमतरी । नगरी सिहावा क्षेत्र के जंगलो में वन्य जीवों की बाहुल्यता है। यहां आये दिन वन्य जीवों के विचरण की सूचना मिलती रहती है। इसका फायदा तस्कर व शिकारी किस्म के लोग भी सालों से उठा रहे है। निजी लाभ हेतु कुछ लोगों द्वारा वन्य जीवों का बेहरमी से शिकार किया जाता रहा है। जिस पर आज वन विभाग व पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नगरी भट्टी चौक के पास एक व्यक्ति के निवास पर पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से दबिश दी और तलाशी के दौरान मौके पर से वन्य जीवों के कई अंग बड़ी मात्रा बरामद हुए। जिनमें भालु के नाखुन, दांत, खाल, बंदर की खोपड़ी, स्याही के अंग सहित अन्य जीवों के अंग बरामद होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जांच टीम को बड़ी मात्रा में शिकार में उपयोग किये जाने वाले पोटाश बम व विस्फोटक भी बरामद हुआ है। साथ ही शिकार के लिए उपयोग किये जाने वाले कई हथियार व सामाग्री भी जप्त हुआ है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। कार्रवाई पूरी होने के बाद जप्त सामानों का कार्रवाई का विवरण दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले दिनों अगहन शावक हाथी के शिकार के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों से पूछताछ से मिले जानकारी के आधार पर उक्त छापामार कार्रवाई की गई है।