कुरुद में कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके जयंती पर कुरूद कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन में नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने कहा कि आयरन लेडी के नाम से सुप्रसिद्ध इंदिरा गांधी के योगदान को सदियों तक भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपने कार्यकाल में बीस सूत्रीय कार्यक्रम, पाकिस्तान से बंग्लादेश को अलग करना, बैंकों का राष्ट्रीय करण करना, देश के मजबूत बनाने के लिए उद्योग, कल कारखानों व कृषि को उन्नत बनाने हरित क्रांति से बांधों का निर्माण, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके आदर्श व सिद्धांत का अनुसरण करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, वरिष्ठ नेता प्रहलाद चन्द्राकर, गीताराम सिन्हा, पूर्व सेवादल प्रदेश संयोजक रवि शर्मा, सोसायटी अध्यक्ष रमेश्वर साहू, रोशन जांगड़े, प्रदेश उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ रमेश पांडेय, रमेश सिन्हा, जितेन्द्र जोशी, उमाशंकर साहू, कृष्ण कुमार साहू, चन्द्रकांत चन्द्राकर, जितेन्द्र साहू, पप्पू शर्मा आदि उपस्थित थे।