देवपुर के आदिवासी समाज भवन में शौचालय निर्माण का निशु चंद्राकर ने किया भूमिपूजन
संस्कृति की रक्षा करने वाला मेहनतकश है आदिवासी समाज-निशु
धमतरी। जिले के ग्राम देवपुर में आदिवासी समाज भवन में बहुप्रतीक्षित शौचालय निर्माण की मांग पूर्ण होने जा रही है। गुरुवार को निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर थे। अध्यक्षता जयपाल सिंह ध्रुव अध्यक्ष ध्रुव समाज देवपुर् ने की । ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, ग्राम पंचायत देवपुर के सरपंच चेतन लाल यदु, उपसरपंच पन्ना लाल साहू, आशीष बंगानी जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, लक्की जैन पूर्व अध्यक्ष पीजी कॉलेज धमतरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। आदिवासी समाज भवन में शौचालय के साथ ही कबीर समाज के कलामंच निर्माण का भी भूमिपूजन हुआ। मुख्य अतिथि नीशू चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासी समाज लगातार मेहनत करने वालों का समाज है। समाज छत्तीसगढ़ के उत्थान में लगातार काम कर रहा है। राज्य की भूपेश बघेल सरकार जनसंख्या के आधार पर समाज को बत्तीस प्रतिशत से सत्ताईस प्रतिशत आरक्षण दी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पवित्र सदन में यह प्रस्ताव पारित भी हो चुका है। लेकिन राज्यपाल द्वारा इसे नहीं लिया जाना भाजपा ‘द्वारा विरोध किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है ।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य की भूपेश सरकार आदिवासियों के उत्थान के, लिए कृत संकल्पित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जयपाल सिंह ध्रुव ने कहा कि नीशु चन्द्राकर के रूप में हमने ऐसा पहला जनप्रतिनिधि देखा जो बोलने से पहले ही कार्यों को कर देते हैं। ऐस जनप्रतिनिधि पाकर हम काफी खुश है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।