Uncategorized
22 दिसंबर को होगा महाराणा प्रताप कप सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, आईपीएल की तर्ज पर होगी खिलाड़ियों की नीलामी
विजेता टीम को 1 लाख उपविजेता को मिलेगा 75 हजार इनाम
धमतरी विधानसभा स्तरीय महाराणा प्रताप कप सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 22 दिसंबर से होने जा रहा है।जिसमे खिलाड़ियों की नीलामी आईपीएल की तर्ज पर होगा। प्रतियोगिता में 12 टीम होगी जिसके 12 ओनर होंगे.प्रतियोगिता एकलव्य खेल मैदान में आयोजित होगी.प्रथम इनाम 1 लाख द्रितीय 75 हजार तृतीय 50 हजार और चतुर्थ टीम को 25 हजार पुरुष्कार स्वरुप मिलेगा.12 दिसंबर को आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों की नीलामी होगी.