प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ दिल्ली दौरे से लौटे रामू रोहरा,कार्यकर्ताओ ने निवास जाकर दी चुनावी जिम्मेदारियो के बेहतर निर्वहन व जीत की बधाई
धमतरी- छतीसगढ़ प्रदेश मंत्री जगदीश रामू रोहरा को विगत चुनाव में प्रदेश की अहम जिम्मेदारी मिली थी जिसका निर्वाहन करते हुए वो लगातार चुनावी रणनीति में अपनी अहम भूमिका निभाया साथ ही प्रदेश के हर विधानसभा में प्रत्याशियों के संपर्क रहकर लगातार सहयोग किया। विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर के साथ दिल्ली दौरे में उनके साथ गए। धमतरी की राजनीति में रामू रोहरा ने प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग विश्वसनीयता बनाई। उनके दिल्ली दौरे से लौटते ही कार्यकर्ताओं का निवास पर तांता लगा। इस अवसर पर खिलेश्वरी किरण,हेमंत चंद्रकार,अविनाश दुबे,कैलास सोनकर,नरेंद्र रोहरा,धनीराम सोनकर,अखिलेश सोनकर,नीलेश लुनिया,मुकेश शर्मा,केवल साहू,बशीर अहमद,विजय मोटवानी,श्यामा साहू,दीपक गजेंद्र, हेमंत बंजारे,भीषण निषाद,मिथलेश सिन्हा,सुशीला तिवारी,प्राची सोनी,प्रकाश सिन्हा, सरिता ईसाई, रितेश नेताम,ईश्वर सोनकर,उमेश साहू,चिराग अथा,इकबाल खोखर,धनेंद्र कुमार ,धर्मवीर साहू, गिरीश साहू ,रविकांत साहू ,डोमेश्वर साहू, कुशाल चंद्रकार ,ओमकार नेताम, तुषार साहू, जयकांत चंद्रकार,लोमेश निर्मलकर ,दादू साहू,यशवंत साहू, भारत तारक,उमानन्द कुंभकार , तरुण साहू, जीतेंद्र पटेल, दिनेश गेडाम, प्रेम साहू, कोमल यादव एवं अनेक कार्यकर्ता गण मिलने पहुंचे एवं बधाई दिए.