हरित महाकुंभ अभियान एक अनूठी पहल : रंजना साहू
धमतरी। महाकुंभ 2025 को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरित महाकुंभ का संदेश पूरे विश्व में फैलाने के लिए कुल्हड़, दोनें, पत्तल व कपड़े और जूट के थैलों के प्रयोग किये जाने का आव्हान किया हैं, जिसके तहत एक थाली एक थैला अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में धमतरी में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के द्वारा एक थाली एक थैला अभियान के नगर संयोजक शैलेश चंद्राकर बठेना बस्ती पालक विजय ठाकुर टोली प्रमुख महावीर सिन्हा टोली सदस्य कोमल सार्वा त्रिलोकी मिनपाल अमित साहू पप्पू निर्मलकर ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू एवं डिपेंद्र साहू से मिलकर यह बताया की लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आयेंगे एवं इस अभियान से जुडऩे की अपील की एवं सभी प्रदेशवासियों को इस अभियान के लिए प्रोत्साहित करने की बात कहीं। जिस पर पूर्व विधायक रंजना साहू ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि कुंभ में जाएं तो थाली और थैला साथ लेकर जाएं, प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ भारत अभियान, प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों से पर्यावरण को बचाने और स्वच्छता बढ़ाने के लिए इस अभियान में जुडऩे की आवश्यकता है, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया जाए इसके लिए एक थाली एक थैला अभियान अद्वितीय पहल है , सभी श्रद्धालु इस महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प ले और एक देश एक संकल्प की भावना को बढ़ावा दे।