जिला प्रशासन व खनिज अधिकरी अवैध रेत खनन पर कार्यवाही नही करेंगे , तों विधानसभा में मुख्यमंत्री से मागूंगा जवाब – ओंकार साहू
धमतरी। जिला प्रशासन एवं खनिज खनिज अधिकारी के संरक्षण में बीते 1 वर्ष से धमतरी जिले के महानदी से रेत का अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा विधायक के समक्ष किया जा रहा है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए धमतरी विधायक ओंकार ने कहा अगर इसी तरह जिले में अवैध खनन चलता रहा तो कुछ वर्षों बाद जिले में ऐसी स्थिति निर्मित हो जाएगी कि रेत मिलना यहां की नागरिकों को मुश्किल हो जाएगा रेत को सीमेन्ट की तरह प्रति किलो के दाम में खरीद कर अन्य राज्यों से मगाना पड़ेगा। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने जिले में रेत के अवैध उत्खनन से परेशान होकर जिले में रेत के संरक्षण और सही रखरखाव के लिए चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने खनिज विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता व मिलीभगत को देखते हुए उन्होंने कुछ दिन पूर्व कलेक्टर को जिलाध्यक्ष, ब्लाकअध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी के साथ जाकर ज्ञापन दिया व अवगत कराया कि आने वाला दिनों में अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक नहीं लगी तो कलेक्ट्रेट घेराव किया जायेगा। अवैध रेत उत्खनन व अन्य बिन्दुओ को ध्यान में रखकर जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा आज 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट घेराव किया जायेगा। बीते दिन को सुबह विधायक नें जिले के मुड़पार , अछोटा , कोलियारी , अमेठी रेत खदान में छापेमारी कि तो उन्होंने पाया कि प्रत्येक खदान से सैकड़ो की संख्या में ट्रेक्टर से रेत चोरी हो रही थी। विधायक ने कार्रवाई करने के लिए खनिज अधिकारी को 8 से 10 बार फोन लगाया मगर खनिज अधिकारी रेत माफियाओं से मिली – भगत होने के कारण जानबूझकर धमतरी विधानसभा के मुख्या विधायक ओंकार साहू का फोन रिसीव नहीं किया और जो लोग रेत खदान को वैध बताकर प्रति ट्रैक्टर 170 रू व 300 पर्ची काट कर अवैध वसूली कर रहे थे वह दुम दबाकर भागते नजर आए जिसे देखते हुए धमतरी विधायक ने प्रत्येक खदान से सैकड़ो रेत से भरे ट्रैक्टरों को खाली करवाकर ट्रैक्टर चालकों को समझाया कि धमतरी विधानसभा में जितने भी खदानें चल रही है यह सभी अवैध है और ट्रैक्टर चालकों को कहा अगर आगे से इन खदानों में ट्रैक्टर से रेत चोरी करते पाये गये तो आप सभी का ट्रैक्टर जब्ती बनवाकर प्रशासन को कार्यवाहीं के लिए सौप दिया जायेगा जिसकी पूर्ण जवाबदारी ट्रैक्टर मालिकों की होगी।
धमतरी विधायक नें कहा इससे राजस्व को प्रतिदिन करोड़ों रूपये का चूना लग रहा है। इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं। शिकायतें होने पर जिला प्रशासन द्वारा गिने चुने कुछ लोगों को पकड़ा जाता है। वहीं नाममात्र के लिए न के बराबर कार्रवाई की जाती है, इसी कारण अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई न करने से अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद है और रेत माफिया लगातार अवैध उत्खनन करने में धड़ल्ले से जुटे हुए हैं े हैरानी की बात तो यह है रेत चोरी करने पहुंचे 70 प्रतिशत ट्रैक्टरों व हाइवा गाडिय़ों में नंबर प्लेट ही नहीं थे। साथ उन्होंने पाया कि रेत माफियाओ नें करोड़ों की लागत से बने रुद्री बैराज को भी नहीं छोड़ा हैं। लगातार रेत के उत्खनन से रुद्री बैराज के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। जिससे भविष्य में जर्जर की स्थिति निर्मित होगी यदि समय रहते अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित रुद्री बैराज का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। और भविष्य में लोगों को आवागमन मे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा े धमतरी विधायक ने कहा मुझे लग रहा हैं कि धमतरी का खनिज अधिकारी असहाय हों गये है अगर धमतरी जिला प्रशासन व खनिज अधिकारी रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो इसके लिए आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र में प्रश्न लग चुका है। जिस पर मैं सदन में विस्तार से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री से जवाब मागूंगा।