पार्षद राजेन्द्र शर्मा की पहल, चाय बेचने वाली से कराया सीसी रोड का भूमिपूजन
धमतरी। आज के दौर में जब दुनिया पद पैसे तथा प्रतिष्ठा के पीछे भाग रही है तब नगर निगम के अंबेडकर वार्ड के कमल विहार वासियों ने पार्षद राजेंद्र शर्मा की पहल पर समाज के सामने एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सीसी सड़क बनाने के शुभारंभ अवसर पर भूमिपूजन नारी स्वाभिमान एवं सुदृढ़ आत्मसम्मान की प्रतीक शशि साहू के मुख्य अतिथि बनाकर उनके हाथो में संपन्न कराया इस गरिमा में कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति उपनिरीक्षक शत्रुघ्न पांडे द्वारा किया गया। गौरतलब है कि प्रतिदिन अलसुबह चार बजे 20 वर्षों से शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में चाय का ठेले लगाकर चाय बेचते हुए अपने एवं अपने परिवार का जीवन यापन करने वाली मिलनसार व्यक्तित्व की धनी शशि साहू अपने कार्य व्यवहार के कारण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।शहर में हुए इस अनोखे एवं महत्वपूर्ण कार्य को एक अच्छी एवं सकारात्मक पहल मानते हुए इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है सभी ने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए इसका स्वागत किया। उक्त अवसर पर उपस्थित रहे वार्ड वासियों की ओर से ललिता नाडेम ने शशि साहू का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान करते हुए सार्वजनिक जीवन की मजबूत उपस्थिति के लिए धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।