बुनियादी सुविधाओं जनता को प्रदान करने में फिसड्डी साबित हो गई है नगर निगम-: प्राची सोनी
लचर सफाई व्यवस्था तथा बरसात के निकासी व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की पार्षद
*धमतरी -:नगर निगम की पार्षद श्रीमती प्राची सोनी ने शहर के 40 वार्डों में इन दिनों सफाई पर जो व्यवस्था निर्मित हो रही है उस पर रोष व्यक्त करते हुए नगर निगम से मांग की है कि अति शीघ्र वालों की सफाई व्यवस्था को बहाल किया जाए नहीं तो हम विपक्ष के लोग आने वाले दिनों में निगम के विरुद्ध मोर्चा खोलेंगे गौरतलब है कि इन दिनों विशेष सफाई अभियान का बहाना बताते हुए वार्डा के सफाई कर्मचारियों को बुला लिया गया है जिसके कारण गली मोहल्ले तथा नालियों की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है नालियां बजबजा रही है नाली का पानी सड़कों पर आ रहा है दूसरी ओर बरसात कभी भी आफत बनकर शहर के निचली बस्तियों के लिए विपत्ति लेकर आ सकता है श्रीमती प्राची सोनी ने आगे कहा है कि प्राकृतिक बहाव के रास्तों को मुरूम और मिट्टी से पाट दिए जाने के कारण आगामी बरसात में राष्ट्रीय राजमार्ग ,आमापारा, विमल टॉकीज रोड जैसे प्रमुख जगहों पर बारिश का पानी घर जाने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त होने की पूर्ण संभावना है जिसकी संपूर्ण जवाबदेही निगम की होगी क्योंकि नालों की सफाई भी मात्र खानापूर्ति किया गया है अभी भी शहर के प्रमुख ना ले चाहे पीडी नाला हो चाहे, बाकरा नाला, हो चाहे अंबेडकर वार्ड का नाला का बुरा हाल है जिससे नगर निगम मात्र खानापूर्ति करते हुए अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रही है उन्होंने आगे कहा है कि यहां के प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि सड़क पर उतर कर काम करें ना कि निगम के एसी चेंबर में।