उमेश साहू ने किया छत्तीसगढ़ टॉपर समीर का सम्मान
धमतरी- माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें दोनों कक्षाओं के टॉप 10 में आने वाले छात्र-छात्राओं का भी सूची जारी हुआ जिसमें जिला धमतरी विकासखंड मगरलोड के ग्राम भोथीडीह निवासी समीर चक्रधारी जो 12वीं गणित का छात्र है जो छत्तीसगढ़ में चौथा स्थान प्राप्त करके जिले को गौरवान्वित किया।जिले के सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू के द्वारा शाल श्रीफल और विद्यापति के पौधे से सम्मानित किया गया।छात्र और उनके माता-पिता से बात होने पर पता चला कि समीर बहुत ही होनहार छात्र है।दसवीं में सिर्फ एक नंबर से पीछे रह गया था नहीं तो टॉप 10 की सूची में आ जाता। आज 12वीं में चौथा स्थान प्राप्त करने पर उनको यह खुशी दोगुना के रूप में प्राप्त हुई।परिवार के पास दो एकड़ कृषि भूमि है साथ ही करीब 10 एकड़ लीज में लेकर और कृषि कार्य करते हैं जिसमें समीर भी कृषि कार्य में पिताजी का सहयोग करता है और घरेलू कार्य को करते हुए भी अपनी पढ़ाई पूरी ईमानदारी से करता है यहां तक की बिजली जब बिजली गुल हो जाता है उस समय ऑटोमेटिक लाइट के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी करता है।उनके छत्तीसगढ़ में चौथा स्थान आने पर मां पिता बहन पूरा परिवार के साथ पड़ोसी और गांव के सभी लोग उनकी शाला के पूरा शिक्षक परिवार काफी प्रसन्न है।निवास जाने पर सभी लोग वहां उपस्थित मिले साथ ही डिफेंस अकादमी के संचालक हितेंद्र साहू ने भी छात्र को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए साथ में भाजपा नेता धर्मराज सिन्हा और अजय गार्डिया ने भी समीर चक्रधारी को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किये।