ऑल इंडिया लिनेस क्लब का सेवा सप्ताह प्रारम्भ
सेवा सप्ताह में एंटी डिप्रेशन पर हुआ कार्यशाला
धमतरी। ऑल इंडिया लिनेस क्लब का सेवा सप्ताह का शुभारंभ नारायण राव मेघा वाले गल्र्स कॉलेज में किया गया। मुख्य अतिथि ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बीके सरिता बहन थी। उनके द्वारा सारगर्भित शब्दों में बच्चों को डिप्रेशन से कैसे दूर रह सकते हैं, उसके 4 सूत्र बताया गया।
अध्यक्षता प्राचार्य दयालूराम चौधरी ने की। संचालन कामिनी कौशिक द्वारा व आभार लीनेस, अध्यक्ष प्रभा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर, सचिव ज्योति गुप्ता, जानकी गुप्ता उपस्थित थे। दूसरे दिन हंगर रिलीफ़ के तहत धमतरी मसीह बठेना अस्पताल में गरीब मरीजों को भोजन कराया गया।
अध्यक्ष प्रभा श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष जानकी गुप्ता और पूर्व सचिव ज्योति शांडिल्य आदि ने सहयोग किया। तीसरे दिन महिला सशक्तिकरण के तहत केंसर पीडि़त हश्मित कौर का सम्मान किया गया। केंसर होते हुए भी नेशनल पावर लिफ्टिंग में 4 गोल्ड व 6 सिल्वर के साथ 13 मैडल जीत चुकी हैं। अभी वे छत्तीसगढ़ की पावर लिफ्टिंग की कोच भी हैं।
इस अवसर पर हेमलता हिशीकर, बलजीत कौर आनन्द, सुषमा नन्दा, कामिनी कौशिक, ज्योति शांडिल्य, आरती कौशिक आदि उपस्थित थे।