नरेंद्र मोदी सरकार ने देशवासियो का मान दुनिया भर में बढ़ाया है-रंजना साहू
मोदी सरकार के नौ सालो का कार्यकाल बेमिसाल रहा-विजय मोटवानी
देश के प्रत्येक व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओ का लाभ किसी न किसी रूप में मिला है-शरद चौबे
आमापारा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन,विजय मोटवानी ने वार्ड वासियों को किया शाल- श्रीफल और साड़ियों का वितरण
धमतरी. भगत सिंह शक्ति केंद्र सिंधी धर्मशाला आमापारा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विधायक रंजना साहू ने उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए मोदी जी के 9 साल और डॉ. रमन सिंह के 15 साल के उपलब्धियों के बारे बताया और सभी लाभार्थियों का सम्मान किया.विधायक ने केंद्र सरकार की योजनाओं को बताया.केंद्र सरकार ने देश के सभी वर्गों के हितो के लिए अनेक योजनाए लाकर लाभान्वित किया. देश का मान दुनिया भर में मोदी सरकार ने बढ़ाया.लाभार्थी सम्मेलन में विजय मोटवानी ने सभी वार्ड वासियों को शाल श्रीफल और साड़ियां बांटी.इस मौके पर विजय मोटवानी के कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के नौ सालो का कार्यकाल बेमिशाल रहा है.उज्ज्वला योजना किसान न्याय योजना जनधन योजना राम मंदिर निर्माण काशी विश्नाथ कॉरिडोर निर्माण कश्मीर से धारा 370 ’ हटाना जैसे अनेक फैसले लेकर देशवासियो को लाभ पहुँचाया और देश के भलाई के लिए कार्य किया है.विजय मोटवानी ने राज्य सरकार और नगर निगम पर वार किया.शक्ति केंद्र प्रभारी शरद चौबे ने राज्य सरकार की विफलताओं को बताया.और आगे कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओ का लाभ किसी न किसी रूप में मिला है.गरीब माध्यम वर्ग व्यापारी महिला शासकीय कर्मचारी सभी वर्ग मोदी सरकार से प्रसन्न है.
विजय साहू ने मनसंचालन किया हेमंत बंजारे पार्षद ने आभार जताया.कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक रंजन साहू प्रभारी शरद चौबे मंडल अध्यक्ष विजय पार्षद विजय मोटवानी हेमंत बंजारे महामंत्री अखिलेश सोनकर वरिष्ठ नेता सुधीर गांधी मोहन कोरिया अशोक नोटवानी दिलीप पटेल अमित अग्रवाल दौलत वाधवानी दीपा सोनवानी नीतू त्रिवेदी अशोक पटेल सरिता पटेल मधु ढीमर आरती पटेल विमल ढीमर सरिता ढीमर आरती कोरिया कुमारी किरण गीता पटेल कविता सुनीता लक्ष्मी गंगा अनीता आरती दुर्गा सहित बड़ी संख्या में केंद्र की योजनाओ के लाभार्थी व भाजपाई मौजूद रहे.