संयुक्त संचालक शिक्षा श्री राकेश पाण्डेय ने जिले के समर कैम्प गतिविधियों का किया अवलोकन
बच्चों के हुनर को किया प्रोत्साहित
धमतरी संयुक्त संचालक शिक्षा, रायपुर संभाग
श्री राकेश पाण्डेय ने आज विकासखंड कुरुद के सैजैस स्कूल भखारा , प्राथमिक, माध्यमिक शाला भठेली और प्राथमिक , माध्यमिक शाला सुपेला तथा विकासखंड मगरलोड के अरौद स्थित स्कूल में चल रहे
समर कैम्प गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरान विद्यार्थीयों के ड्राइंग , पेंटिंग , लेखन , खेल और कंप्यूटर गतिविधियों को देख श्री पाण्डेय ने बच्चों एवं शिक्षकों से आनंददायी वातावरण में उनके स्थानीय भाषा मे चर्चा किया। विद्यार्थीयों ने अपने द्वारा बनाये गए पेंटिंग , चित्रकला को दिखाते हुए कहानी, कविता का वाचन किया । समर कैम्प में जादुई पिटारा एप्प की गतिविधियों कथा सखी, कार्ड डिकोडिंग, गणित ,भाषा आधारित खेल खेल की गतिविधियां कराई जा रही है। प्राचार्य, प्रधान पाठक , शिक्षक शिक्षिकाओं सहित उपस्थितों से समर कैम्प की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए श्री पाण्डेय ने कैम्प में मनोरंजनात्मक तरीके से सीखने सीखाने हेतु वातावरण तैयार करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए । अवलोकन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी आर जगदल्ले सर , बी ई ओ श्री आर एन मिश्र ,बी आर सी श्री कुलेश्वर सिन्हा सर उपस्थित रहे।