प्रदेश में परिवर्तन लाने निकली यात्रा का युवा मोर्चा करेगी भव्य स्वागत – जय हिंदूजा
जिला महामंत्री ने कहा परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने युवा मोर्चा की रहेगी महती भूमिका
700 से अधिक मोटर साइकिल में निकलेंगे युवा कार्यकर्ता,देमार में होगा भव्य स्वागत,यात्रा के आगे आगे चलेगा युवाओं का कारवां
धमतरी -भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा का धमतरी जिले की तीनों विधानसभा में शुक्रवार को आगमन हो रहा है,भाजपा के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ यात्रा को सफल बनाने में अपनी अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं उस बीच सबसे महती भूमिका भाजपा युवा मोर्चा की है जो लगभग 700 से अधिक मोटर साइकिल के साथ यात्रा की अगवानी करेंगे,इस विषय पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री युवा नेता जय हिंदूजा से खास बातचीत की गई जहाँ जय ने बताया यह यात्रा प्रदेश में व्याप्त भय लूट अपराध वाली सरकार को परिवर्तित कर प्रदेश में सुशासन की स्थापना लाने के लिए निकली है आज पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश परिवर्तन की लहर में है और यह यात्रा इस परिवर्तन में मील का पत्थर साबित होगी,धमतरी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में इस यात्रा को लेकर भारी उत्साह है,धमतरी विधानसभा प्रवेश पर ग्राम देमार की भूमि पर हजारों की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता परिवर्तन रथ का स्वागत करेंगे और यात्रा के आगे आगे 700 से भी अधिक गाड़ियों में युवाओं का कारवां निकलेगा जो तेलीनसत्ती अर्जुनी होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे और सभा स्थल पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचेगा,वहीं जनसभा के बाद यह यात्रा शहर के मध्य होकर निकलेगी युवा मोर्चा वहाँ भी बाइक रैली निकाल कर यात्रा के आगे आगे अपनी उपस्थिति दर्ज करेगी।