राष्ट्रीय पार्टियों से 54 प्रतिशत टिकट मिलना ओबीसी वर्ग का अधिकार- अधिवक्ता शत्रुहन साहू
धमतरी। ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़ के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ ने कांग्रेस-भाजपा सहित सभी राष्ट्रीय दलों से आगामी विधानसभा चुनाव में ओबीसी समाज को जनसंख्या के अनुपात में 54 प्रतिशत अर्थात 90 विधानसभा में से 48 सीट देने की मांग की है। कहा कि विगत कुछ वर्षों में ओबीसी समाज में आई राजनितिक जागृति आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में निर्णायक भुमिका अदा करेगी। चाहे विधानसभा हो या लोकसभा हर सीट पर ओबीसी वर्ग का दबदबा दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है, जिसे देखते हुए कांग्रेस-भाजपा सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों को ओबीसी समाज को खास महत्व देना चाहीए। दोनो ही दल संसद मे जातीय जनगणना कर समान हिस्सेदारी और सामाजिक सुरक्षा कानून लाने पर बहस के सिवाय कानूनी अमलीजामा पहनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है, जिसे ओबीसी समाज के प्रत्येक जागरुक व्यक्ति भली-भांति देख व समझ रहे है े जिस तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए 10 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए 29 सीट उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षित है, ठीक उसी तरह जो भी पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित करना चाह रही हैं वह ओबीसी वर्ग को 90 में से 48 सीट टिकट देकर ओबीसी हितैशी होने के अपने दावों को प्रमाणित करें, ओबीसी को अधिकार नहीं मिलने पर दल परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।