बांसपारा वार्ड में नलो से आ रहा गंदा व कीड़ायुक्त पानी
बारिश के मौसम में वार्ड में फिर से मंडरा रहा जलजनित बीमारियों का खतरा
धमतरी। बारिश के मौसम में डायरिया व जलजनित बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में सावधानी आवश्यक है। लेकिन मानसून की दस्तक के साथ ही बांसपारा वार्ड में दूषित जल से स्वास्थ्य बिगडऩे का खतरा बढ़ गया है। ज्ञात हो कि वार्ड के कई घरो में नलों के माध्यम से आने वाले पानी गंदा है साथ ही पानी में कीड़े भी आ रहे है। ऐसे में वार्डवासियों ने इसकी सूचना पार्षद मिथलेश सिन्हा को दिया। जिसके पश्चात पार्षद ने इसकी शिकायत निगम में दर्ज कराई इसके पश्चात निगम के जल विभाग के कर्मचारी वार्ड पहुंचे उनके सामने भी पानी में कीड़े आया इसके पश्चात वार्डवासी शुद्ध पेयजल सप्लाई की मांग कर रहे है। इस संंबध में पार्षद मिथलेश सिन्हा ने बताया कि वार्ड में कई स्थानों पर पेयजल सप्लाई पाईप लाईन नालियों से लगा हुआ है। पाईप लाईन में कई जगह पर लिकेज की समस्या है। जिसे वार्डवासी कपड़ा व पॉलीथीन बांधकर काम चला रहे है।
बारिश के मौसम में लिकेज से दूषित पेयजल सप्लाई का खतरा बढ़ गया है। पूर्व में भी इसकी जानकारी निगम में दी गई थी लेकिन न तो लिकेज में सुधार किया गया और न ही पाईप को नालियों से उपर उठाया गया। बता दे कि पूर्व में भी बांसपारा वार्ड में डायरिया का प्रकोप फैल चुका है। जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है और दर्जनों बीमार हो चुकें है। ऐसे में बारिश के इस चौमासे में फिर से जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।