Uncategorized
पारणा के उपलक्ष्य में तपस्वी राहुल पारख के निवास पहुंचे परम पूज्य श्री विशुद्ध सागर जी म. सा.
धमतरी। तपस्वी राहुल पारख के 36 उपवास के पारणा के उपलक्ष्य में परम पूज्य श्री विशुद्ध सागर जी म. सा. श्री पाश्र्वनाथ जिनालय से बाजे गाजे के साथ तपस्वी के निवास स्थान ओसियां विहार कॉलोनी पधारे। इस दौरान श्रीसंघ व समाजजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।