लेडीस क्लब द्वारा धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति पर्व
धमतरी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लेडिस क्लब धमतरी के तत्वावधान में मकर संक्रांति का पर्व साहब स्वादी रेस्टोरेंट में पारंपरिक ढंग से हर्षोल्लास से मनाया गया। लेडीज क्लब प्रार्थना, मां सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर ज्योति गुप्ता एवं प्रतिभा गुप्ता के सौजन्य से सभी सदस्यों को हल्दी कुमकुम लगाकर सुहाग सामग्री एवं गिफ्ट प्रदान किया गया। तिल के लड्डू बांटे गए । इस अवसर पर विभिन्न आकर्षक , मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया गया था जिसमें आरती कौशिक , रचना नायडू एवं काजल सिंहा क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे ।दूसरे गेम्स में काजल सिंहा ,मंजू सेन एवं डॉ भारती राव विजयी रहे ,हाऊजी में श्रद्धा कश्यप, रेनू खनूजा, आरती कौशिक और प्रतिभा गुप्ता विजयी रहे ।सभी ने खुशी-खुशी के गीत गाकर ऐतिहासिक, पौराणिक विशेषताओं से भरपूर भारतीय संस्कृति के अनूठे पर्व को बेहद रंगीन बना दिया। इस कार्यक्रम में उषा गुप्ता, शिरीन हाशमी ,रचना नायडू तनुजा सेन ,कामिनी कौशिक ,भारती राव ,ज्योति गुप्ता ,प्रतिभा गुप्ता, नीता रणसिंह, बबली राजोरिया ,लीला शर्मा , चंदा शर्मा, श्रद्धा कशयप,पूनम सिंह ,काजल सिंहा ,सीमा हरदेल ,हरजीत कौर सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति एवं सहभागिता प्रशंसनीय रही । उक्त जानकारी क्लब की प्रेस सचिव कामिनी कौशिक ने दी