सनातनियों के 500 सालो का इंतजार होगा ख़त्म, प्रभु श्री राम विराजमान होंगे भव्य मंदिर में-इंदर चोपड़ा
ग्राम लिमतरा में प्रदेश स्तरीय मानसगान एवं व्याख्यान सम्मेलन मे शामिल हुए पूर्व विधायक
धमतरी । ग्राम लिमतरा में श्री अनुराग मानस समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय त्रि दिवसीय भव्य संगीतमय मानसगान एवं व्याख्यान सम्मेलन में पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा उपस्थित रहे. साथ मे राजू चन्द्राकर उपाध्यक्ष ज.पं. धमतरी,प्रकाश चिमनानी, कुणाल जैन,बिजू अग्रवाल, प्रवीण साहू, भेष कुमार साहू भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री चोपड़ा ने प्रभु श्री राम जी का सुमिरन कर समस्त क्षेत्रवाशियो की खुशहाली की कामना की और कहा कि सनातनियों का 500 साल का इंतजार खत्म होगा और प्रभु श्री राम अपने नए भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.
इस अवसर के सभी साक्षी होंगे इस दिन सभी मंदिरों में भजन कीर्तन कर घर-घर में दीपक एक दिवाली की तरह मनाएंगे इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष घनाराम साहू, उपाध्यक्ष कोमल साहू, सचिव पंचूराम साहू, सहसचिव बिरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष खिलेंद्र कुमार साहू अग्रवाल,कार्तिकराम,घनश्याम साहू,चन्द्रहास साहू,डॉ. पन्नालाल साहू,प्रफुल्ल ध्रुवंशी, चुम्मनलाल, अवधराम, प्रेमलाल, पूरण, मोहित, ओमप्रकाश, वेदराम, टेकराम धुवंशी भुनेश्वर, मोहनलाल, आदेशराम, सुदामा अग्रवाल, रविशंकर, खुमान, हरिकिशन, हरदेव चन्द्राकर, दिनेश घुवंशी : अश्वनी, पोषण, भारत साहू, पंकज कुमार, राकेश कुमार, लोमेश सेन, दिनेश साहू एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।