भारतीय जैन संघटना द्वारा कुकरेल में नि:शुल्क नेत्र शिविर का किया गया आयोजन, 140 मरीजो ने लिया लाभ
धमतरी। भारतीय जैन संघटना द्वारा रविवार को नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन ग्राम कुकरेल के ग्राम पंचायत भवन में किया गया। यह नेत्र शिविर शांतिलाल लुंकड़ ( पूर्व विधायक स्व. केशरीमल मानुबाई लुंकड़ की स्मृति में) एवं सुभाषचंद आकाश कटारिया (बिटिया इशिता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में) आयोजित था। इस शिविर में आंखो की जांच हेतु एमजीएम हॉस्पिटल रायपुर की टीम में डॉक्टर सुश्री दीक्षा, श्री कुलदीप सहित कुल 18 सदस्य शामिल थे। शिविर का उद्घाटन शांतिलाल सूर्यादेवी लुंकड़ द्वारा किया गया।
शांतिलाल लूंकड ने कहा कि इस शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोगो को मिले सके इसलिए यहां पर शिविर लगाया गया है। इस शिविर में कुकरेल सहित आसपास के गांव के लगभग 140 लोगो ने अपना चेकअप कराया। सभी ने भारतीय जैन संघटना के इस सेवा कार्य की सराहना की।
इस शिविर में हमे ग्राम कुकरेल की सरपंच श्रीमती भोजबती ध्रुव तथा श्रीमती अनिता शर्मा (पंच) का विशेष सहयोग मिला। शिविर में मनोज लुंकड़ (प्रदेश अध्यक्ष), विजय गंगवाल( प्रदेश महासचिव), लोकेश चंद्रकांत जैन (प्रदेश शिविर संयोजक), ज्ञानचंद लुनावत धमतरी ने पहुंचकर उत्साहवर्धन किया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मनोज लुंकड़ का जन्मदिन होने के कारण वही शिविर स्थल में ही उनका जन्मदिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर जिला धमतरी के साथियों ने इस सेवा कार्य के रूप में एक अमूल्य उपहार दिया है।
इस उपहार को पाकर मैं प्रसन्न हँु। श्रीमती भोजबती ध्रुव( सरपंच) ने कहा कि आज जो नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजक हमारे गांव में किया गया है उसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करती हू अंत में एमजीएम हॉस्पिटल रायपुर की टीम को तथा ग्राम पंचायत कुकरेल की सरपंच एवं पंच को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में पुरुष शाखा जिला अध्यक्ष कुशल चोपड़ा ,जिला सचिव आकाश कटारिया महिला शाखा जिला अध्यक्ष श्रीमती सूर्या लुंकड़ जिला सचिव श्रीमती राखी राखेचा, शहर अध्यक्ष श्रीमती वंदना चौरडिया, सरला पारख, गौरी लोढ़ा, विजयलक्ष्मी बैद, बसंती नाहर, संगीता नितिन गोलछा का अमूल्य योगदान रहा।