समाजिक बुराईयों को दूर करने पार्षद प्राची सोनी महिला कमांडो के साथ उतरी सड़क पर
धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी एवं एसपी आजंनेय वाष्र्णेय शहर के अपराधों पर अंकुश लगाकर नशा के विरुद्ध अभियान चलने के लिए जब महिला सशक्तिकरण की प्रतीक महिला कमांडो को हरी झंडी दिखाया। इस दौरान उपस्थित मोटर स्टैंड वार्ड पार्षद प्राची सोनी स्वयं हाथों में डंडा लेकर सिटी बजाते हुए महिला कमांडो को कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ी। उन्होने कहा कि यदि मातृशक्ति के साथ जनप्रतिनिधि जुड़कर प्रशासनिक पहल का धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए उतरे तो वह दिन दूर नहीं जब समाज में सर्वत्र शांति एवं अमन चैन का वातावरण निर्मित हो जाएगा।
इस दौरान कलेक्टर, एसपी, डीएसपी नेहा पवार भी सड़क पर पैदल मार्च करते हुए आम जनता से जन जागरूकता की अपील कर कहा कि अब शहर को बढ़ते अपराध सहित अवैध नशा पान से बचाना हमारे प्रथम प्राथमिकता है जिसके लिए हर स्तर पर समाज के प्रमुख लोगों को जोड़कर कार्य करने के लिए आगे बढ़ेंगे।