Uncategorized
भाजपा घोषणा पत्र समिति द्वारा छत्तीसगढ़िया के मन की बात संग्रह करने सुझाव पेटी का किया गया का वितरण
धमतरी. प्रदेश भाजपा कार्यालय मे घोषणा पत्र समिति द्वारा छत्तीसगढ़िया के मन की बात संग्रह करने के लिये सुझाव पेटी का वितरण जिले स्तर पर किया गया । घर घर जाकर, सभी वर्गों से मिलकर घोषणा पत्र हेतु आम जनता के सुझाव लिये जायेंगे जिसके आधार पर छत्तीसगढ़ मे भाजपा की आने वाली सरकार काम करेगी । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, एवं जिला घोषणा पत्र समिति की टीम कविंद्र जैन, श्रवण मरकाम एवं त्रिलोक जैन ने घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक विजय बघेल को शुभकामनाएं दी.