रांवा में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन पं. राजेश शर्मा ने बढ़ाया उत्साह
छत्तीसगढ़ का असली दम रांवा जैसे गांव के युवाओं के कारण- पँ. राजेश शर्मा
धमतरी. रांवा गांव में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, रविवार को इस प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ.कबड्डी जैसे प्राचीन ग्रामीण खेल का अपना ही क्रेज है, खास तौर पर गांव के युवा इसमें बड़ी रुचि रखते हैं। और गांव में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करवाना रांवा के युवाओ का दमखम दिखाता है।इस आयोजन के मुख्य अतिथि समाजसेवी पँ. राजेश शर्मा रहे, राजेश शर्मा ने रांवा वासियों को इस बड़े आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि, पहले किसी भी खेल के बड़े आयोजन बड़े शहरों में ही हुआ करते थे, लेकिन जब से देश की कमान नरेंद्र मोदी ने संभाली है तब से ही, रूरल भारत को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है, गाँवो को इंटरनेट से जोड़ कर रूरल को ग्लोबल तक ले जाने का काम किया है, राजेश शर्मा ने कहा कि आज रांवा के युवाओं ने दिखा दिया कि, छत्तीसगढ़ का असली दम रांवा जैसे गाँवो के युवाओं के कारण है, यही रूरल युवा कल के ग्लोबल भारत का नेतृत्व करेगा।
रांवा में मुख्य अतिथि पँ राजेश शर्मा के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता धमतरी नगर निगम के पूर्व लोक निर्माण सभापति प्रकाश शर्मा ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र खंडेलवाल शामिल हुए।आयोजन समिति से नामदेव राय, दुर्वासा साहू,नानू साहू और महेंद्र पटेल उपस्थित रहे।