विजुअल पुलिसिंग कर अपराधिक गतिविधियों पर लगाए रोक-एसपी प्रशांत ठाकुर
एसपी ने ली नगरी अनुभाग के थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक
अवैध शराब,गांजा एवं नशीली सामग्रियों एवं अवैध वस्तुओं के परिवहन को रोकने के दिये सख्त निर्देश
धमतरी । पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा नगरी अनुभाग के सभी थाना प्रभारियों एवं बिरनासिल्ली सीआरपीएफ कैंप एवं बहीगांव सीएएफ कैंप प्रभारी के मिटिंग ली गई। सीमावर्ती राज्यों से आने वाले अवैध सामाग्री एवं धान तस्करी की घटनाओं को रोकने के लगातार टीम बनाकर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। अवैध शराब विक्रय, जुआ-सट्टा, नशीले पदार्थों, चैन स्नेचिंग तथा चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण करने के साथ-साथ इनमें संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने कहा.विजिबल पुलिसिंग के साथ-साथ संपत्ति संबंधी अपराधों को दृष्टिगत रखते हुये रात्रि गस्त एवं अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतत् पेट्रोलिंग किये जाने एवं गुण्डे एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये नई गुण्डा फाईल एवं निगरानी प्रारंभ कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिये।
जनता के प्रति जवाबदेही तथा पीडि़तों की समस्याओं का निराकरण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी यह सुनिश्चत करें कि प्रतिदिन एक निश्चित समय पर अपने कार्यालय में पीडि़तों एवं जन-सामान्य तथा मातहत कर्मचारियों की समस्याओं से रूबरू होकर उनके शिकायत एवं समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें।विवेचना अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रकरणों की विवेचना का स्तर उत्कृष्ट तथा साक्ष्यपरक हो। बोराई के चेक पोस्ट पर नाकाबंदी को और प्रभावी बनाने तथा सूचनाओं का आदान प्रदान करने वह अवैध नशीली सामग्रियों तथा अवैध परिवहन को रोकने हेतु चर्चा कर दिये गए महत्वपूर्ण निर्देश।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बोराई में डीआरजी टीम से रुबरु हुए एवं उनका हाल चाल जाने।उन्हें कोई समस्या तो नहीं है इस संबंध में जानकारी लिए एवं सतर्क रहने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये।